@शब्द दूत ब्यूरो (15 नवंबर 2024)
रूड़की । उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती रात मंगलौर क्षेत्र में हुई एक दर्दनाक हादसे में स्कार्पियो पलटने से चार बारातियों की मौत हो गई।
हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब मनीष पुत्र बृजेश की बारात मेरठ के इख्तियारपुर से रुड़की के चंद्रपुरी जा रही थी। बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो (नंबर UP 15 DD 3111) गुड़ मंडी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलट गई। वाहन में करीब 10 लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सक्षम हॉस्पिटल मंगलौर और सिविल हॉस्पिटल रुड़की पहुंचाया गया।
इस हादसे में सुजल पुत्र सतीश निवासी इख्तियारपुर दौराला मेरठ उम्र 17 वर्ष,सोनू पुत्र मुकेश निवासी कटवी थाना शाहपुर, मेरठ,वंश पुत्र अमित निवासी इख्तियारपुर, मेरठ तथा एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। जबकि घायलों मुकुल पुत्र सुदेश निवासी कुटवा कुटवी, थाना शाहपुर, मेरठ,काशी पुत्र विजय उम्र 30 वर्ष (हालत गंभीर),तुषार पुत्र सतीश उम्र 22 वर्ष,अमित पुत्र अमरपाल उम्र 22 वर्ष,दीक्षांत पुत्र जोगिंदर उम्र 20 वर्ष शामिल हैं।
इस घटना ने बारात की खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाने और दुर्घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचाने के साथ अन्य जरूरी कार्यवाही शुरू की।