Breaking News

हैरतअंगेज :बाढ़ में फंसे दंपत्ति मौत के मुहाने पर भी शांत, हिम्मत और धैर्य की अनोखी मिसाल, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024)

आपने अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया एक गीत कालिया फिल्म का सुना होगा। गाने के बोल हैं तुम साथ हो जब अपने तो दुनिया को दिखा देंगे, हम मौत को जीने के अंदाज सिखा देंगे “। गुजरात में इस गाने के शब्दों को सार्थक किया एक दंपति ने।

दरअसल गुजरात के साबरकांठा में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है जिसे देख आपकी रूह कांप उठेगी लेकिन…।

यहां नदी में अचानक आई बाढ़ में एक दंपति फंस गया. बचने के लिए दोनों गाड़ी के ऊपर बैठे रहे। इस बीच व्यक्ति मोबाइल चलाते हुए पत्नकि से बातें कर रहा था। ऐसी विकट परिस्थिति में धैर्य रखते हुए दोनों की भाव भंगिमा से कहीं ये नहीं लग रहा था कि वह मौत के मुहाने पर बैठे हैं। हालांकि बाद में बड़ी मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू किया जा सका!बहरहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-