@शब्द दूत ब्यूरो (21 अगस्त 2024)
पटना। सुप्रीम कोर्ट के एस सी एस टी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर फैसले के विरोध में पटना में चल रहे प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज करते हुए पुलिस ने एस डी एम को ही पीट डाला।
आपको बता दें कि आज देश में 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसी के चलते बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से पानी के फव्वारे भी छोड़े। इसी दौरान एक पुलिसवाले ने वहां खड़े एसडीएम पर ही लाठी चला दी।
भारत बंद को देखते हुए जिले में कई दुकानें बंद रहीं, जबकि कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शन शुरू होते ही अपनी दुकानें बंद कर दीं। ऐसे ही कई स्कूलों ने मंगलवार रात को ही छुट्टी घोषित कर दी थी। इस दौरान कुछ स्कूल खुले तो, लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए जल्द ही बंद कर दिए गए। मिली जानकारी के मुताबिक, पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया, जिसके बाद पुलिस को पुलिस बल का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया और उन्हें खदेड़ा, इसी दौरान एक सिपाही ने एसडीएम साहब भी एक लाठी के शिकार हो गए।