Breaking News

बड़ी खबर :तो क्या राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसने की तैयारी है? जानिये किसने किया ये दावा? कितने मामले दर्ज हैं राहुल गांधी पर?

@शब्द दूत ब्यूरो (02 अगस्त 2024)

नयी दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई की तैयारी हो रही है। रात 1.52 पर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर की गई पोस्ट में दावा किया है।

पोस्ट में राहुल गांधी ने  लिखा- टू-इन-1 को संसद में मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ईडी अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।

आपको बता दें कि 29 जुलाई को राहुल गांधी ने लोकसभा में चक्रव्यूह संबंधी एक चर्चित भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि छह लोग एक चक्रव्यूह तैयार कर रहे हैं।

दरअसल  2015 से लेकर अब तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अनेक मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें 2023 में मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की एक अदालत ने राहुल को 23 मार्च को 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था, ”नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?” राहुल के इस बयान को लेकर भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।

वह 2019 में राहुल गांधी को मानहानि के एक अन्य मामले में पटना की एक अदालत ने जमानत दे दी थी। यह मामला भी एक भाजपा नेता ने मोदी सरनेम को लेकर उनकी टिप्पणी के लिए दायर किया था।

2019 में ही राहुल गांधी को अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक और उसके अध्यक्ष अजय पटेल की तरफ से दायर मानहानि केस में जमानत मिली थी। यह केस 2018 में दर्ज हुई थी। राहुल ने आरोप लगाया था कि बैंक नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद करेंसी नोटों की अदला-बदली के घोटाले में शामिल था।

इसी वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के एक कार्यकर्ता की तरफ से दायर मानहानि मामले में राहुल को मुंबई की एक अदालत ने जमानत दे दी थी। यह मामला बेंगलुरु की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को भाजपा-आर एस एस विचारधारा से जोड़ने वाली उनकी टिप्पणी के लिए दर्ज किया गया था।
इससे पहले 2016 में गुवाहाटी की एक अदालत ने आर एस एस की तरफ से दायर मानहानि मामले में राहुल को जमानत दे दी। मामला तब दर्ज किया गया था जब राहुल ने आरोप लगाया था कि आर एस एस ने दिसंबर 2015 में उन्हें असम के बारपेटा सत्र में प्रवेश करने से रोका था।

2016 में महाराष्ट्र के भिवंडी की एक अदालत ने आर एस एस के एक कार्यकर्ता की तरफ से दायर मामले में राहुल को जमानत दे दी। राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि आर एस एस ने महात्मा गांधी की हत्या की। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि राहुल को अदालत में अपनी बात साबित करने के लिए मुकदमे का सामना करना होगा।

2015 में राहुल नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर हैं। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दर्ज कराए मामले में उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी के साथ दिसंबर 2015 में जमानत मिली थी। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी से लोन देने के नाम पर नेशनल हेराल्ड की दो हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली।https://x.com/RahulGandhi/status/1819106372396765206?t=ulZe9K5nasBc_pT9r9NUCA&s=19

Check Also

काशीपुर :मंथन में जुटा मतदाता, मेयर चुनना है या विधायक? प्रत्याशियों के दावों और वादों से भ्रमित होती जनता क्या लेगी फैसला?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2025) काशीपुर । चुनाव प्रचार बीती …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-