Breaking News

महिला रौब से बोली “मैं, आईएएस हूं,जब पुलिस ने की पूछताछ तो हैरत में पड़ गए सभी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 जुलाई 2024)

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक कैफे संचालक ने थाना इंदिरापुरम में लिखित शिकायत दी थी कि उसके कैफे में आकर एक महिला और उसके साथियों ने उसे एक लाख रुपये की रंगदारी वसूली है।

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस ने महिला और उसके साथियों की तलाश की तो महिला फर्जी आईएएस अधिकारी कौशांबी के एटीएम मॉल के पास एक वाइट कलर की अर्टिगा कार, जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ है और नीली बत्ती लगी हुई थी से उसके साथियों संग गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में महिला फर्जी आईएएस अधिकारी ने बताया कि वह और उसके साथी तमाम जगहों पर अधिकारी बनकर रौब चलाया करते थे। फिलहाल आरोपी फर्जी महिला आईएएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके तीन साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है जिन्हें अब जेल भेजा जा रहा है।

महिला के पास से एक फर्जी आइडेंटी कार्ड, आईएएस का फर्जी नियुक्ति पत्र एवम नीली बत्ती लगी अर्टिगा कार बरामद की गई है। पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है और उनके बाकी साथियों की धर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है।

Check Also

चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए पुलिस की लाइव मुठभेड़, लोहे के नुकीले एंगल्स को फांदकर दबोचा अपराधी को, देखिए लाइव वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024) नौएडा। आपने आज तक फिल्मों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-