रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इससे पहले जीते हुये प्रत्याशी के हारने व पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर बिना पड़े मतों को लेकर कई मामले सामने आए लेकिन इस बार सबसे गम्भीर मामला सामने आया है रुद्रप्रयाग जिले के भुनका ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान का मतपत्र। जिसे किसी भी हालत में मतगणना केंद में सुरक्षित पहुँचाया जाना था। वह मतपत्र प्राथमिक विद्यालय भुनका के दरवाजे के पीछे मिला।
ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर कैसे मतपत्र मतपेटी से बाहर आया पूरे मामले में ग्रमीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। दयाल सिंह राणा ने बताया कि स्कूल के छात्र आयुष सिंह राणा को बीते सोमवार को प्राथमिक विद्यालय भुनका के दरवाजे के पीछे पडा मिला जिसके बाद से बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। सोशल मीडिया में भी ये मतपत्र जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीण इस मतपत्र को लेकर डीएम रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल से भी मिले और ग्राम पंचायत में पुनर्मतगणना करवाने की मांग की।