Breaking News

झालावाड़ के बाद अब दौसा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस और कार में टक्कर; 3 की मौत

@शब्द दूत ब्यूरो (21 अप्रैल 2024)

राजस्थान में रविवार को दो भीषण सड़क हादसे हो गए. रविवार सुबह जहां झालावाड़ में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दोपहर के समय दौसा में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर दोपहर के समय भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और बस के बीच आपस में भिंडत हो गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.उन्हें तत्काल दोसा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.

एक गंभीर घायल को जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस की जानकारी में पता चला कि बस में सवार लोग करौली से झुंझुनू जा रहे थे. यह बस बारात लेकर जा रही थी. कार सवार लोग दौसा शहर के रहने वाले थे. भात के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे.

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

इस हादसे में पटवा मोहल्ला के रहने वाले 55 वर्षीय राजकुमार सेन, सिर्रा की ढाणी के रहने वाले 45 वर्षीय सुखलाल मीणा व हरिनारायण मीणा की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में सिर्रा की ढाणी के रहने वाले 45 वर्षीय गणपत मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा!

दोसा सदर थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है. वहां बीच में डिवाइडर नहीं था. ऐसे में ओवरटेक के प्रयास में दोनों वाहनों के बीच यह आमने-सामने की टक्कर हुई है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दर्दनाक :दिल्ली के बाद जयपुर में भी बेसमेंट में पानी घुसने से बच्चे समेत तीन की मौत, सुबह जिसने सात को डूबने से बचाया कुछ देर बाद उसकी डूबने से मौत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (01 अगस्त 2024) जयपुर। दिल्ली के बाद अब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-