Breaking News

1991 की मुराद अब हुई पूरी, चंडीगढ़ से टिकट मिलने पर क्या बोले कांग्रेस उम्मीवार मनीष तिवारी

@शब्द दूत ब्यूरो (14 अप्रैल 2024)

देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. हर तरफ चुनावी शोर सुनाई दे रहा है. कांग्रेस अपनी खोई हुई साख को वापस पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. काफी सोच विचार के बाद उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही है. वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार और पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मनीष तिवारी को पार्टी ने इस बार चंडीगढ़ से चुनावी रण में उतारा है.

मनीष तिवारी को कांग्रेस ने चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. दरअसल साल 1991 से मनीष तिवारी लगातार चंडीगढ़ से टिकट की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें यहां से टिकट नहीं मिला,. लेकिन 2024 के चुनाव में उनकी यह मुराद पूरी हो गई. कांग्रेस ने उन्हें चंडीगढ़ से टिकट दे दिया है.

टिकट मिलने पर पार्टी नेताओं का जताया आभार

चंडीगढ़ से टिकट मिले के बाद मनीष तिवारी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, के साथ ही कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और प्रियंका गांधी वाड्रा का आभार जताया है. मनीष तिवारी का कहना है कि उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ और यहीं से उनकी स्कूल के साथ ही कॉलेज की पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि सेक्टर 4 में उनका घर है वहां से 200 मीटर की दूरी से उनका इस बार का लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब है.

‘पवन बंसल से लेंगे आशीर्वाद’

चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ते आ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल का टिकट कटने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो पवन बंसल से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. उन्होंने बताया कि 1984 में जब वह NSUI पंजाब के महासचिव थे तब उन्होंने निर्विरोध राज्यसभा सांसद पवन बंसल का स्वागत किया था उस समय उनके पिता भी मौजूद थे जो कि पवन बंसल के काफी करीबी थे. इसके आगे उन्होंने बताया कि वो उनका पिता के सामने आखिरी कार्यक्रम था. उसके ठीक दिन बाद ही आतंकियों ने गोली मारकर उनके पिता की हत्या कर दी थी. इसके बाद उनका मां ने पवन बंसल के साथ काम किया.

‘जनता से किए वादे 10 साल में पूरे नहीं किए’

NDA के 400 पार के नारे और बीजेपी के संकल्प पत्र पर बात करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि 400 पार और 2047 की बात करके बीजेपी भ्रम फैला रही है. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछले 10 सालों में देश की जनता से जो वादे किए थे उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया जिसका जवाब जनता मांग रही है. महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं लेकिन भारत में इनके दाम बढ़ाए गए. सिलेंडर 1100 कर दिया. उन्होंने कहा कि नए वादों से पहले सरकार ने पिछले 10 सालों में क्या किए यह बताए.

पीएम की गारंटी पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल

इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सलाना 2 करोड़ रोजगार, 15 लाख रुपए देने का वादा इसके साथ ही पीएम ने न जाने कितनी गारंटी देश की जनता को दी थी. उन्होंने पूछा किउन गारंटी का क्या हुआ. मनीष तिवारी ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. उन्होंने कहा कि जनता अभी चुप है लेकिन जब बिना आवाज की लाठी पड़ती है तो बहुत पीड़ा होती है यह बात बीजेपी अच्छी तरह से समझ ले.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एक चालाक हत्यारे की खौफनाक साजिश, डीएम कंपाउंड में दफनाया प्रेमिका का शव, दृश्यम मूवी से आया आइडिया

🔊 Listen to this बालीवुड मूवी दृश्यम से आया आइडिया @शब्द दूत ब्यूरो (27 अक्टूबर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-