Breaking News

चुनावी मंच पर पीछे से निकल रहे थे सीएम योगी, तभी पीएम मोदी ने पकड़ा हाथ, और फिर

@शब्द दूत ब्यूरो (09 अप्रैल 2024)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यूपी के पीलीभीत पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा संबोधित की. मंच पर पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी, पार्टी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के साथ ही अन्य नेता भी मौजूद थे. सीएम योगी भाषण देने के लिए पोडियम की तरफ जा रहे थे तभी, पीएम और सीएम के बीच की गजब की केमस्ट्री देखने को मिली.

दरअसल, पीएम मोदी पीलीभीत से पार्टी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. मंच पर उनके साथ सीएम योगी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद व अन्य नेता थे. सभी नेता कुर्सियों पर बैठे थे. इस बीच सीएम योगी को सभा को संबोधित करना था.

सीएम योगी कुर्सी से उठे और पीएम मोदी की कुर्सी के पीछे से पोडियम की तरफ जाने लगे. इस पर पीएम ने उनका हाथ पकड़ा और मुस्कुराते हुए अपने सामने से जाने लिए इशारा किया. इस पल को कैमरे में कैद होने और वायरल होने में देर नहीं लगी.

उधर, इस सभा में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ये जनता-जनार्दन के एक वोट का ही परिणाम है कि हमारी अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए आज दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है. सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित देशभर के गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है.

सपा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों ने राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराकर देश के जनमानस में रचे-बसे प्रभु श्री राम का घोर अपमान किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पीलीभीत की जनता को धन्यवाद दिया. कहा कि जनसभा में अपने परिवारजनों का स्नेह और आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूं.

वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ है. आज प्रदेश में सुरक्षा और समृद्धि दोनों हैं. आजीविका के साथ ही आस्था का सम्मान हो रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में समय से गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एक चालाक हत्यारे की खौफनाक साजिश, डीएम कंपाउंड में दफनाया प्रेमिका का शव, दृश्यम मूवी से आया आइडिया

🔊 Listen to this बालीवुड मूवी दृश्यम से आया आइडिया @शब्द दूत ब्यूरो (27 अक्टूबर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-