@शब्द दूत ब्यूरो (09 अप्रैल 2024)
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भगवा गमछा डाले अराकतत्वों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और दारोगा आनंद प्रकाश पर जानलेवा हमला किया। वर्दी पर लगे बटन, बिल्ला, स्टार नोच लिया। उनके वाहन में भी तोड़फोड़ की। दशाश्वमेध थाने में तैनात दारोगा ने मुकदमा कराया है।
पूरा मामला जिले करे गोदोलिया जिले का है, जहां पर गले में भगवा गमछा डाले बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट के घूम रहे थे। पुलिस ने रोका और गाड़ी की कागज दिखाने की बात की तो थोड़ी ही देर में दो बाइक पर सवार उसके साथी आए और दस-पंद्रह लोगों को बुलाया। सभी ने खुद को हिंदूवादी संगठन का कार्यकर्ता बताते हुए दारोगा व पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और दारोगा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जान से मारने की नीयत से डंडे से प्रहार किया। पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त कर दी।
दारोगा की वर्दी का बटन और बिल्ला का स्टार नोचा
दारोगा की वर्दी का बटन व बिल्ला का स्टार नोच लिया। बाइक को जबरन ले गए। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वालों की पहचान नितिश सिंह, नितेश नरसिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह के रूप में की। इनके खिलाफ नामजद व 15 अज्ञात पर जानलेवा हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
वहीं, इस घटना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंद कसते हुए कहा कि “देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दरोगा के साथ हिंसक व्यवहार भाजपाई अराजकता की पराकाष्ठा है। अब देखते हैं इन असामाजिक तत्वों के घरों पर बुलडोज़र कब चलता है। ‘
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आख़िर ये क्या हो रहा है ?
सरे आम RSS के लोगों द्वारा दरोगा की पिटाई कर दी जाती है सरकार मुक़दर्शक बनकर मौन है ।
RSS के लोगों को खुली छूट कोई कार्यवाही नहीं इन मनबढ़ों को आख़िर किसका मिल रहा है संरक्षण ..? pic.twitter.com/rpUkXua4Zd
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) April 8, 2024
अजय राय ने कहा- RSS के लोगों द्वारा दरोगा की पिटाई कर दी जाती है
यह घटना जैसे ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पास पहुंची तो वह भी सरकार को आड़े हाथों लेते एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आख़िर ये क्या हो रहा है? सरे आम RSS के लोगों द्वारा दरोगा की पिटाई कर दी जाती है।
आपको बता दें कि आनंद प्रकाश फतेहपुर के बावन, गाजीपुर के मूल निवासी हैं और 2019 बैच के दरोगा हैं। फिलहाल वह वाराणसी जिले के दशाश्वमेध थाने में तैनात हैं। उनका कहना है कि रविवार रात वह चेकिंग करते हुए गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि नारंगी रंग की एक बाइक बांसफाटक से तेजी से दशाश्वमेध की ओर आ रही थी। उन्होंने बाइक को रुकवाया और उस पर सवार युवक से नंबर प्लेट न होने के साथ ही हेलमेट न पहनने का कारण पूछा।
देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दरोगा के साथ हिंसक व्यवहार भाजपाई अराजकता की पराकाष्ठा है। अब देखते हैं इन असामाजिक तत्वों के घरों पर बुलडोज़र कब चलता है। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/Y07iHg0HAR
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 8, 2024
‘हमें रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई’
बाइक के पेपर मांगने पर युवक ने कहा कि हमें रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, रुको अभी बताता हूं। कुछ देर बाद 20-22 लोग गोदौलिया चौराहे पर आ गए और पुलिस कर्मियों से गालीगलौज करते हुए धक्का मारकर नीचे गिरा दिए। फिर, सभी बाइक सवार को पुलिस से छुड़ाकर ले जाने लगे और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडे से प्रहार किया। सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।