Breaking News

ढाबे में लगी आग का Video बना रहा था युवक, तभी सिलेंडर कर गया ब्लास्ट; मौत

@शब्द दूत ब्यूरो (07 अप्रैल 2024) 

कानपुर में दिल दहला दहने वाला हादसा हुआ है. यहां एक ढाबे में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग की लपटों में ढाबा घिर गया और जलकर खाक हो गया. वहां मौजदू कुछ लोग आग की घटना का वीडियो बनाने लगे. इतने में गैस सिलेंडर में जोर का धमाका हुआ और वह फट गया. सिलेंडर की चपेट में वीडियो बना रहा एक युवक आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.

आग इतनी भयावह थी कि उसकी चपेट में समीप की चाय की दूकान भी आ गई. हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. आग की घटना में दुकान पर खड़ी तीन बाइक भी जलकर खाक हो गईं. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए बिल्हौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ढाबे में लगी भीषण आग, फटा सिलेंडर

कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के गांव उत्तरीपुर के किनारे पुलिया में ढाबा और चाय के होटल हैं. यहां अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिस समय हादसा हुआ उस समय कई लोग वहां पर मौजूद थे. कई ग्राहक वहां चाय पी रहे थे. अचानक आग लगा सिलेंडर फट गया और उसके टुकड़े दूर जाकर गिरे. सिलेंडर फटने से वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. सिलेंडर की चपेट में कई लोग आ गए.

सिलेंडर की चपेट में आने से युवक की मौत

हादसे में उत्तरीपुरा के शांति नगर निवासी निखिल अपने मोबाइल से आग की वीडियो बना रहा था. सिलेंडर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक युवक अमन और एक बुजुर्ग शख्स घायल हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना के बाद ढाबा संचालक और चाय होटल के मालिक फरार हो गए.

ग्राहकों ने भागकर बचाई अपनी जान

घटना को लेकर इंस्पेक्टर बिल्हौर केशव कुमार ने बताया कि नदिहा रोड पर पुलिया के पास जीतू के ढाबे में शनिवार देर शाम आग लग गई. इसी के करीब में राहुल गुप्ता की चाय और समोसे की दुकान भी थी. देखते ही देखते आग ने उसको भी अपनी चपेट में ले लिया. चाय की दुकान में मौजूद ग्राहकों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

 तहसील में हंगामा: एसडीएम पर बाबू से मारपीट और राइफल तानने का आरोप, एसडीएम बोले बदसलूकी की थी, जांच के आदेश

🔊 Listen to this एसडीएम ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें दफ्तर छोड़ने को कहा। बाबू …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-