Breaking News

पत्नी का WhatsApp स्टेटस- ‘हसबेंड को मार दो, 50000 ले लो’, दहशत में पति पहुंचा थाने

@शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च, 2024)

 

उत्तर प्रदेश के आगरा से पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद के चलते मायके में रह रही पत्नी ने ऑनलाइन ही पति की सुपारी दे डाली. यहां तक कि वॉट्सएप स्टेटस के जरिए पति की हत्या करने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने का भी ऐलान कर दिया. जैसे ही पति ने पत्नी का स्टेटस देखा तो वह दहशत में आ गया. तुरंत थाने पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

पीड़ित पति ने पत्नी के दोस्त पर भी उसे धमकी देने के आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक, मामला आगरा के बाह थाना इलाके का है. फरियादी ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 9 जुलाई 2022 को उसकी शादी मध्य प्रदेश के भिंड जिले की एक युवती से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन होने लगी. जिसके चलते पत्नी लड़-झगड़ कर उसी साल दिसंबर महीने में अपने मायके यानि भिंड चली गई.

यही नहीं, पत्नी ने भिंड कोर्ट में भरण पोषण का वाद भी दायर कर दिया. पति को इसके चलते तारीख पर भिंड जाना पड़ता था. इसी बीच, 21 दिसंबर 2023 को कोर्ट से तारीख पर लौटते वक्त ससुरालवालों ने दामाद को जाने से मारने की धमकी दे डाली. अब बीते दिन पत्नी ने अपने WhatsApp स्टेटस पर पति को मारने के लिए सुपारी दे डाली. पत्नी ने स्टेटस पर लिखा, ‘मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है. जो मेरे पति को मार डालेगा, उसे 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.’

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. धमकी देने और सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. पीड़ित की पत्नी और उसके घर वालों से भी पूछताछ की जाएगी.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एक चालाक हत्यारे की खौफनाक साजिश, डीएम कंपाउंड में दफनाया प्रेमिका का शव, दृश्यम मूवी से आया आइडिया

🔊 Listen to this बालीवुड मूवी दृश्यम से आया आइडिया @शब्द दूत ब्यूरो (27 अक्टूबर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-