Breaking News

पति ने नशे में रात को पत्नी को बेल्ट से पीट-पीटकर मार डाला, सुबह नशा उतरा तो देखकर उड़े होश

@शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पति की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पति ने शराब के नशे में चूर होकर होली यानी 25 मार्च की रात अपनी बीवी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने बेल्ट से पत्नी को इतनी बेरहमी से पीटा की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के समय इनके चारों बच्चें दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह नशा उतरने पर पत्नी को पास मरा देख आरोपी पति घर से फरार हो गया. वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.

घटना बिजनौर थाना क्षेत्र के चंद्रावल का माजरा सहदुल्ला खेड़ा इलाके की है. यहां चंद्रावती और उसका पति सुरेश अपने चार बच्चों के साथ रहते थे. इन बच्चों के नाम शिवा(13 साल) , सुशांत (9 साल), आयुष (5 साल) और कविता (5 साल) हैं. सुरेश मजदूरी करके पैसे कमाता था. जबकि चंद्रावती घर पर रहती थी. पुलिस के मुताबिक, सुरेश रोजाना घर शराब पीकर आता था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी.

ऐसे उतारा पत्नी को मौत के घाट

25 मार्च की रात सुरेश करीब 12 बजे घर पर पहुंचा था. इस दौरान उसके कमरे के बराबर वाले कमरे में चारों बच्चे सोए हुए थे और सुरेश हमेशा की तरह नशे में धुत था. सुरेश ने घर आकर पत्नी के साथ मार-पिटाई शुरू कर दी. इससे भी उस हत्यारे का मन नहीं भरा तो उसने अपनी बेल्ट निकाली और पत्नी को पीटने लगा. आरोपी पति ने पत्नी को इतना पीटा कि पत्नी के चेहरे और माथे पर गहरी चोट आ गईं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस

सुरेश पत्नी को पीटकर सो गया. अगली सुबह जब उसका नशा उतरा तो पास में पड़ी पत्नी को मरा देख वह आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ. इस दौरान बच्चों के कमरे में आने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस को कॉल कर सूचना दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना स्थल से वारदात में इस्तेमाल किया गया बेल्ट और देसी शराब भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बोले सात दारोगाओं के हाथ पैर तुड़वाकर यहाँ पहुंचा हूँ “लोग बजाने लगे ताली, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 मार्च 2025) सुल्तानपुर। सात दारोगाओं के हाथ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-