Breaking News

एकतरफा प्यार में बना ‘खलनायक’, यूट्यूब देख बना दिया बम… फिर लड़की के घर के नीचे रख आया

@शब्द दूत ब्यूरो (20 मार्च, 2024)

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक व्यक्ति को प्यार में मिली नाकामयाबी ने उसे ‘बमबाज’ बना दिया. व्यक्ति ने एक युवती से अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन युवती ने मना कर दिया. युवती के मना करने पर सनकी इस हद तक गुजर गया कि उसने यूट्यूब से बम बनाना सीख लिया. प्यार को नकारने की बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई, जिसके कारण उसने बदला लेने की सोची. एक बॉक्स में युवती के घर के नीचे बम रख दिया. साजिश इस तरह से रची कि युवती के घर को बम से उड़ाया जा सके.

दरअसल, गया प्रसाद (48) नाम का व्यक्ति एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. उसने अपने प्यार का इजहार किया तो युवती ने साफ-साफ इनकार कर दिया. गया प्रसाद को युवती की ये बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने बदला लेने की सोची. इसके लिए उसने युवती के घर को बम से उड़ाने का प्लान बनाया. गया प्रसाद ने बकायदा यूट्यूब से बम बनाना सीखा.

एक बॉक्स में रखा बम, फिर भाग गया

बम बनाने के बाद गया प्रसाद ने युवती के घर के नीचे एक बॉक्स में बम को रख दिया. हालांकि इसी दौरान उसे किसी ने देख लिया. संदिग्ध सामान रखते देख आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. बम की सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गई. आनन-फानन में इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. बम को निष्क्रिय करने के लिए शहर से दूर से जाया गया.

वहीं बम रखे होने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके के लोग भी घबरा गए. युवती के घर से थोड़ी ही दूर पर पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों की सांसें अटकी गईं. मौके पर पुलिस ने BDS टीम को बुलाया. टीम बम को निष्क्रिय करने के लिए शहर से दूर ले गई. हालांकि बम को शहर से दूर ले जाते समय भी पुलिसवालों की लापरवाही सामने आई.

लोडिंग टेंपो में बम ले गई पुलिस

पुलिस को खुले लोडिंग टेंपो में बम को ले जाते हुए देखा गया. मामले की जांच के दौरान जब पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगाला तो उसे आरोपी गया प्रसाद दिखा. युवती ने आरोपी की करतूतों के बारे में पुलिस को बताया. आनन-फानन में पुलिस ने गया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में गया प्रसाद ने एकतरफा प्यार की कहानी बयां की.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग :वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निलंबित, सोलर सिस्टम के लिए मांगी थी घूस, सीएम ने शिकायत पर की त्वरित कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 मार्च 2025) प्रदेश सरकार ने जीरो टॉलरेंस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
23:05