काशीपुर । भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विधायक निधि खत्म करने की मांग का विरोध किया है। विधायक का कहना है कि कई विकास कार्य जो सरकार नहीं करा पाती उन्हें विधायक अपने क्षेत्र के लिये आवंटित विधायक निधि से कराते हैं। यदि विधायक निधि खत्म कर दी गई तो तमाम ग्रामों में विकास कार्य अवरुद्ध हो जायेंगे। विधायक चीमा ने विधायक निधि समाप्त करने की नहीं वरन इसे और बढ़ना चाहिए।
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विधायक निधि को समाप्त करने की वकालत की थी। आज एक पत्रकार वार्ता में काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि हमारे एक साथी ने विधायक निधि समाप्त करने की बात कही है। विधायक चीमा ने पत्रकार वार्ता में एक साथी शब्द का प्रयोग करते हुए सीधे शिक्षा मंत्री पर निशाना साधने से बचते हुए कहा कि वह तो सरकार से विधायक निधि बढ़ाने की मांग करते हैं।
विधायक निधि बढ़ाने का तर्क देते हुए चीमा बोले कि एक किमी सड़क का निर्माण एक करोड़ रुपये लगभग में होता है। ऐसे में तीन करोड़ विधायक निधि से तीन किमी सड़क बन पायेगी तो ऐसे तो विकास होने से रहा। विधायक निधि कितनी होनी चाहिए इस सवाल पर विधायक ने कहा कि यह सरकार अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर तय करे।
बहरहाल आज विधायक चीमा ने अपनी ही सरकार के केबिनेट मंत्री के बयान के विरोध में बोलकर खलबली मचा दी है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal