@शब्द दूत ब्यूरो (10 जुलाई 2023)
गुरूग्राम। यहां आज दोपहर पालम क्षेत्र में एक युवक ने सरे बाजार पूर्व मंगेतर को चाकू से गोदकर मार डाला। हत्या की यह वारदात उस समय हुई जब युवती अपनी मां के साथ एक गली से गुजर रही थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी राजकुमार और मृतका नेहा की कुछ माह पूर्व सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन दोनों के बीच कुछ तकरार हो गई जिसकी वजह से सगाई टूट गई। लेकिन राजकुमार नेहा से शादी के लिए दबाव बना रहा था। आज दोपहर लगभग बारह बजे नेहा अपनी मां के साथ जा रही थी कि राजकुमार उन दोनों की ओर बढ़ा। कुछ सेकंड के लिए दोनों के बीच बातचीत हुई कि तभी राजकुमार ने चाकू निकाल लिया और नेहा के पेट में मार दिया। नेहा की मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन नेहा बेहोश होकर गिर गई।
पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।