@शब्द दूत ब्यूरो (03 अक्टूबर 2022)
काशीपुर । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों का शिलान्यास किया।
सीएम धामी सुबह ठीक निर्धारित समय पर यहाँ उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रेक्षागार के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित शिलान्यास समारोह को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड के शहरी आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, काशीपुर मेयर ऊषा चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा नेता आशीष गुप्ता, खिलेंद्र चौधरी, विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा भाजपा नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता व शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।