@शब्द दूत ब्यूरो (02 अक्टूबर 2022)
काशीपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 03 अक्टूबर की पूर्वाह्न 10:05 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10:50 बजे स्टैडियम मैदान पहुंचेंगे। श्री धामी 10:55 बजे स्टेडियम मैदान से प्रस्थान कर 11 बजे उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ई.डब्ल्यू.एस. आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री धामी अपराह्न 12:55 बजे मंशा देवी मंदिर पहुंचकर मां मंशा देवी मंदिर शोभायात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।श्री धामी अपराह्न 02:00 बजे स्टेडियम मैदान काशीपुर से चंपावत के लिए प्रस्थान करेंगे।