Breaking News

कानपुर में दो बड़े हादसे, ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्रक ने लोडर को टक्कर मारी, 31 की मौत, एक ही घर में छह की मौत, बच्चे के मुंडन के बाद मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, महिलाओं और बच्चों समेत 26 की मौत

@शब्द दूत ब्यूरो (02 अक्टूबर, 2022)

शनिवार को कानपुर में बड़े हादसे हुये जिनमें 31 लोगों की जान चली गई।  श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 26 और अहिरवां फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सात से आठ लोग गंभीर हैं। सभी विंध्याचल मुंडन के लिए जा रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद और राहत बचाव का कार्य जारी है।

इन घटनाओं के बाद वहाँ शोक का माहौल है। कई घरों में लाशें हैं। एक घर में तो छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में ज्यादातर बच्चे व महिलायें हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चें हैं।  लापता लोगों को तलाश की जा रही है। ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे में जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक पिये हुए था। महिलाओं ने इस पर आपत्ति भी जताई थी।

साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी श्रद्धालू ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर एक बच्चे के मुंडन के बाद लौट रहे थे। दर्शन करके लौटते समय ट्राली साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में पलट गई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्परता से राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। राहत और बचाव के काम की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

Check Also

काशीपुर से बेहद दुखद खबर :प्रतिष्ठित व्यापारी भाजपा नेता ने गोली मारकर आत्महत्या की

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (29 अक्टूबर 2024) काशीपुर । शहर के एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-