Breaking News

काशीपुर में देवभूमि पर्वतीय महासभा का विवाद गहराया, सदस्य आर सी पांडे ने लगाये आरोप, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2022)

काशीपुर । काशीपुर में पर्वतीय समुदाय की एकमात्र संस्था देवभूमि पर्वतीय महासभा इन दिनों विवादों में हैं। एक पक्ष की ओर से महासभा का पंजीकरण न कराये जाने तथा पंजीयन के लिए फर्जी प्रमाण उपनिबंधक कार्यालय में सबमिट करने का आरोप लगाया है। इस पक्ष का कहना है कि वर्तमान में इस संस्था की कोई कार्यकारिणी वैध नहीं है।

बता दें कि 23 सितंबर से देवभूमि पर्वतीय महासभा की ओर से यहाँ रामलीला मंचन आरंभ होने जा रहा है। इधर महासभा के एक सदस्य आर सी पांडे ने महासभा का फर्जी चुनाव का आरोप लगाया है। इससे काशीपुर की यह पर्वतीय संस्था विवादों के घेरे में आ गई है। आर सी पांडे ने कहा कि  रामलीला मंचन पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। रामलीला जिस तरह से होती आई है आगे भी होगी।

बहरहाल देवभूमि पर्वतीय महासभा का मामला उपनिबंधक कार्यालय में लंबित है।

Check Also

चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए पुलिस की लाइव मुठभेड़, लोहे के नुकीले एंगल्स को फांदकर दबोचा अपराधी को, देखिए लाइव वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024) नौएडा। आपने आज तक फिल्मों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-