काशीपुर ।आयुष्मान योजना में एक के बाद एक गड़बड़झालों के मामले खुलते जा रहे हैं। काशीपुर के एक और अस्पताल में घोटाला सामने आया है। जिसकी एफ आई आर काशीपुर कोतवाली में दर्ज करा दी गई है। 
जसपुर रोड पर सिद्दीकी मार्केट में स्थित जनसेवा अस्पताल के संचालक और उसके सहयोगियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। अटल आयुष्मान योजना और राज्य स्वास्थ्य अभिकरण के अधिशासी सहायक धनेश चंद्र ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। 
कोतवाली में दी गई तहरीर में धनेश चंद्र ने कहा है कि काशीपुर में जसपुर रोड में जनसेवा अस्पताल के संचालक डा. विशाल हुसैन ने अटल आयुष्मान योजना के तहत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दस्तावेजों में हेरफेर कर लाखों का चूना सरकार को इस योजना के तहत लगाया है।इस मामले में जांच के बाद आरोपी चिकित्सक के विरूद्ध आरोप सही पाये जाने पर उन्होने पुलिस में तहरीर सौंपी।
पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal