भीमताल/नैनीताल। ’’बर्ड जूनोसिस डे’’ के अवसर पर पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में आवारा श्वान पशुओं में एन्टी रैबीज टीकाकरण कार्य किया गया। जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ.पीएस भण्डारी ने बताया कि 72 आवारा कुत्तों का टीकाकरण किया गया। जिसमें से भवाली में 35 तथा भीमताल में 37 कुत्तों का टीकाकरण हुआ। इस कार्य में अध्यक्ष नगर पंचायत दीपक चनौतिया का विशेष योगदान रहा। इस टीकाकरण कार्यक्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी ललित बिष्ट, आशा जोशी, विकास कुमार भी मौजूद थे।
Check Also
सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती
🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …