भीमताल/नैनीताल। ’’बर्ड जूनोसिस डे’’ के अवसर पर पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में आवारा श्वान पशुओं में एन्टी रैबीज टीकाकरण कार्य किया गया। जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ.पीएस भण्डारी ने बताया कि 72 आवारा कुत्तों का टीकाकरण किया गया। जिसमें से भवाली में 35 तथा भीमताल में 37 कुत्तों का टीकाकरण हुआ। इस कार्य में अध्यक्ष नगर पंचायत दीपक चनौतिया का विशेष योगदान रहा। इस टीकाकरण कार्यक्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी ललित बिष्ट, आशा जोशी, विकास कुमार भी मौजूद थे।
बता दें कि जिलाधिकारी सविन बंसल ने पशुपालन महकमें के अधिकारियों को आदेशित किया है कि वर्षाकाल प्रारम्भ हो चुका है, ऐसे में पशुओं में संक्रामक बीमारियाॅ फैलने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ.भण्डारी को निर्देशित किया है कि वह जनपद में विशेष अभियान चलाकर दुधारू पशुओं में खुरपका, मुॅहपका एवं गलघोंटू संक्रामक बीमारियों के रोकथाम का टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर करें साथ ही जनपद की सभी नगर पालिकाओं से सहयोग लेते हुए आवारा कुत्तों में एंण्टी रैबीज वैक्सीन टीकाकरण का कार्य विशेष शिविरों के माध्यम से पूर्ण करें।