उत्तराखंड निवासी बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे के अभिनय में नये नये आयाम देखने को मिलते हैं। हालांकि वह हास्य अभिनेता के तौर पर ज्यादा जाने जाते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके द्वारा हास्य के अलावा दूसरी अभिनय विधाओं में भी दर्शकों को आकर्षित किया है।
31 मई से दंगल टी वी चैनल पर हेमंत पांडे का एक नया रूप सामने आ रहा है। प्रतिदिन शाम 7 बजे से आने वाले नये सीरियल “नीर भरे तेरे नैना देवी” हेमंत पांडे एक अलग ही भूमिका में नजर आयेंगे।