Breaking News

मशहूर रैपर ishQ Bector के साथ रिलीज हुआ काशीपुर के AAR Zका गाना, स्पॉटीफाई ऑडियो प्लेटफार्म पर मचा रहा है धूम

ishQ Bector एक सेलिब्रिटी है, रैपर है। उसका एक बहुत फेमस गाना है कि ए हिपोपर मुझे प्यार तो कर, ए हिपोपर ….

हाल ही में इस फेमस रैपर के साथ स्माल टाउन बॉय AAR Z का गाना रिलीज हुआ है । इस गाने को AAR Z , ishQ Bector व Sharad Tripathi ने लिखा व AAR Z और ishQ Bector ने रैप किया है। इस गाने को Adrija Gupta ने गाया है। यह गाना Spotify ऑडियो प्लेटफार्म पर धूम मचा रहा है। गाने को बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा वर्ग द्वारा पसंद किया जा रहा है। स्माल टाउन बॉय आरजी ने बताया कि गाने का नाम “Thag Lenge” है। उन्होंने बताया कि इश्क बेक्टर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड फेमस रेसलर WWE ‘जॉन सिना’ के साथ लाइव परफॉर्म किया है। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता ‘रणवीर सिंह’ की फ़िल्म ‘गली बॉय’ में भी रैप किया है। ” ए हिपोपर मुझे प्यार तो कर, ए हिपोपर” …गाने को इश्क बेक्टर के साथ बॉलीवुड की जानी मानी गायिका सुनिधि चौहान ने भी गाया है । AAR Z ने बताया कि बचपन से ही वो इश्क बेक्टर के गाने सुनते आए है। आज इश्क बेक्टर के साथ गाना आना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । इस बात को लेकर AAR Z के माता पिता को भी गर्व की अनुभूति हो रही है । इस बावत आरजी के परिजनों ने बताया कि उसका बचपन से ही हिपहॉप की तरफ रुझान था। AAR Z 2015 से मुम्बई में इस क्षेत्र में लगन के साथ काम कर रहे हैं, और धीरे धीरे बुलंदियों को छू रहे हैं और काशीपुर का नाम रोशन कर रहे हैं।


Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :दो पक्षों के बीच हुये विवाद में फायरिंग के दौरान एक युवक घायल, दूसरे पक्ष से विकास शर्मा खूट्टू भी घायल, अस्पताल में भर्ती, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024) काशीपुर । गंगे बाबा रोड …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-