Breaking News

कही-अनकही: जब संजय दत्त ने राज कुमार को मारने की खा ली थी कसम, लेकिन पिता सुनील दत्त के कारण नहीं उठाया हाथ

@शब्द दूत ब्यूरो

संजय दत्त और राज कुमार दोनों ही कलाकार बॉलीवुड के बड़े नाम रहे हैं। दोनों अपनी अदाकारी के साथ ही अपने व्यवहार और गुस्से के लिए भी चर्चित रहे हैं। एक बार तो दोनों आपस में ही भिड़ गए थे। तब संजय दत्त ने राजकुमार को पीटने की कसम तक खा ली थी।

दरअसल पूरा मामला साल 1988 का है। तब प्रकाश मेहरा एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था- मोहब्बत के दुश्मन। फिल्म में संजय दत्त और राज कुमार दोनों लीड रोल में थे। फिल्म के स्क्रिप्ट में संजय दत्त को काफी अच्छे और दमदार डायलॉग्स दिये गए थे।

जब राज कुमार ने संजय दत्त के डायलॉग्स देखे तो डायरेक्टर से कह दिया कि इसे वहां से हटाकर मेरे हिस्से में जोड़ दिया जाए। राज कुमार बड़े एक्टर थे तो डायरेक्टर उनकी बात टाल नहीं पाए औऱ संजय दत्त के डायलॉग्स उन्हें दे दिये। संजय दत्त को जब ये बात पता चली तो वह आग बबूला हो गए।

उन्होंने कसम खा ली कि कल अगर सेट पर राज कुमार दिख गए तो वह उनकी पिटाई कर देंगे। डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को संजय दत्त के गुस्से का इल्म था। उन्होंने सुनील दत्त को फोन किया और उन्हें अगल दिन सेट पर आने को कहा।

संजय दत्त अगले दिन राजकुमार को मारने का मन बना कर सेट पर पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने देखा कि वहां तो उनके पिता भी मौजूद हैं। पिता सुनील दत्त को देखते ही संजय दत्त का गुस्सा काफूर हो गया।

जब सुनील दत्त को पूरे मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों एक्टर्स को साथ में बिठाकर उनकी सुलह करवाई थी। इस तरह से संजय दत्त और राज कुमार के बीच हाथापाई होने की संभावना खत्म हुई थी।

बता दें कि संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त की काफी इज्जत करते थे और उनकी बातें टालते भी नहीं थे। फिलहाल अब ना तो सुनील दत्त इस दुनिया में हैं औऱ ना ही राजकुमार। संजय दत्त के व्यवहार में भी पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव देखने को मिला है।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :दो पक्षों के बीच हुये विवाद में फायरिंग के दौरान एक युवक घायल, दूसरे पक्ष से विकास शर्मा खूट्टू भी घायल, अस्पताल में भर्ती, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024) काशीपुर । गंगे बाबा रोड …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-