Breaking News

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट:अनंता हाईस्कूल ,सताक्षी इंटर में टॉपर

 

 

बेटियों ने फिर बाज़ी मारी

आज घोषित उत्तराखंड बोर्ड के नतीजों में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। पिछले साल भी बेटियों का दबदबा रहा था।10वीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।   10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी, रिशिकेश से अर्पित बर्थवाल और सितारगंज से सुरभि  गहतोंड़ी ने टॉप किया है। अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत हासिल किये वहीं, अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक और सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी 98.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया।तो वहीं, अगर 12वीं की बात करें तो इस कक्षा में 100 बच्चों ने टॉप कर 25 ने मेरिट सूची में जगह बनाई है। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए। टॉपर्स की बात करें तो सताक्षी तिवारी ने 98 फीसदी (490/500) अंकों के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर सक्षम, 489 अंकों के साथ और तीसरे स्‍थान पर पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा 96.80 ने टॉप किया।उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन  में इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। मूल्यांकन 20 अप्रैल से 4 मई के बीच हुआ था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

ऋषिकेश में सौ करोड़ की लागत से बनेगा राफ़्टिंग बेस स्टेशन,केंद्र ने 23 राज्यों में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए स्वीकृत किए ₹3295 करोड़

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 दिसंबर 2024) देहरादून। केंद्र सरकार ने पूंजीगत …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-