Breaking News

उत्तराखंड की फ्यूंली फिल्म के गीत के एक लाख व्यूज पहुंचे, मनीष वर्मा बने सुपर स्टार

देहरादून । मनीष वर्मा की अगस्त माह में रिलीज़ होने वाली तीसरी फिल्म ” फ्यूंली ” है जिसके 2 गाने रिलीज़ किए थे और इसमें से एक गाना जबरदस्त हिट हो गया है जिसे एक लाख दर्शकों के व्यूज मिल गए है । इस प्रकार मनीष वर्मा उत्तराखंड के सुपर स्टार बन गये हैं। 

गढ़वाली फीचर फिल्मों के दर्शकों को उत्तराखंड में पहली बार 2014 में अपनी पहली सुपरहिट रही फिल्म “अंजवाल ” के माध्यम से मल्टीप्लेक्स में बैठा कर गढ़वाली फीचर फिल्मों के निर्माता निर्देशक एक सफल निर्माता निर्देशक के साथ सफल एक्टर बन कर भी उभरे है । जी हां 2014 में उनकी फिल्म ” अंजवाल ” 3 सप्ताह तक लगातार हाउसफुल रही थी और पहली गढ़वाली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया और गढ़वाली फिल्मों का स्थान बनाया वहीं उनकी दूसरी सफल फिल्म ” हैलो यूं के ” रही जो कि उत्तराखंड की राजनीतिक स्तिथि पर बनी थी और फिल्म प्रदर्शन के बाद सरकार गिर गई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री ने फिल्म देख कर कहा था कि यदि यह फिल्म पहले देख लेता तो सरकार न गिरती ।

मनीष वर्मा को फिल्म क्षेत्र के लोगो ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है व उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को नई दिशा व दशा देने पर उनका आभार व्यक्त किया है ।

मनीष वर्मा का कहना की वे किसी के इस बयान से संतुष्ट नहीं है कि गढ़वाली या उत्तराखंडी फिल्मों को दर्शक नहीं मिलते बल्कि उनका कहना है कि यदि आप अच्छा मनोरंजन व कहानी दर्शकों को देंगे तो निसंदेह आपको सफलता मिलेगी।

ज्ञात हो कि मनीष वर्मा पूर्व राज्यमंत्री रहे है भाजपा के वरिष्ठ नेता है।  हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर 2 गाने रिलीज़ किए थे। जिन्हें भारी सफलता मिली है और उनकी रिंगटोन तक बन गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :दो पक्षों के बीच हुये विवाद में फायरिंग के दौरान एक युवक घायल, दूसरे पक्ष से विकास शर्मा खूट्टू भी घायल, अस्पताल में भर्ती, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024) काशीपुर । गंगे बाबा रोड …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-