@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बसपा किसी राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और सभी सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यूपी में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी सभी सीटों पर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी।
उधर, बीएसपी सुप्रीमो ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों की मांगों का एक बार फिर समर्थन किया है। मायावती ने कहा कि बसपा केंद्र सरकार से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों की सभी मांगें स्वीकार करने का आग्रह करती है।




Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal