काशीपुर । सुनैना हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सुनैना के पति और उसकी बड़ी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि तीन दिन पूूर्व फिरोजपुर के जंगल में एक युवती का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त विजयपुर नई बस्ती निवासी सुनैैना पत्नी बंंटी यादव के रूप में हुुुई थी।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि सुनैना की बड़ी बहन से बंटी का प्रेम प्रसंग था। इस बात का विरोध करने पर सुनैना की बड़ी बहन बबीता व बंटी ने उसकी हत्या की योजना बनाई। पुलिस को तफ्तीश के दौरान मिली सीसीटीवी फुटेज में हत्या वाले दिन बंटी, बबीता व सुनैना को रामनगर रोड पर जाते देखा गया। हालांकि बाद में मिले फुटेज में बंटी और सुनैना अकेले रामनगर रोड रेलवे क्रासिंग पर देखे गये।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सुनैना की बड़ी बहन बबीता तथा पति बंटी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में बंटी ने सुनैना की हत्या करना स्वीकार किया तथा बबीता के कहने पर ही यह हत्या की गई। बंटी ने सुनैना की हत्या गला घोंटकर की। पुलिस ने बंटी के कब्जे से मृतका के कपड़े व मास्क बरामद किया है।