Breaking News

काशीपुर में नागनाथ मंदिर पर चोरों का धावा, दानपात्र के ताले तोड़ नकदी साफ

@नवल सारस्वत 

काशीपुर । लॉकडाउन के बीच अज्ञात चोरों ने यहाँ पक्काकोट स्थित नागनाथ मंदिर की गुल्लक और दानपात्र के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी साफ कर दी।

गुल्लक इस पेड़ के कोटर में मिली

मंदिर के पुजारी गणेशनाथ गोस्वामी ने बताया कि आज तड़के लगभग साढ़े चार बजे जब वह मंदिर की साफ सफाई के लिये उठे तो दानपात्र के ताले टूटे देखकर चौंक गये। एक गुल्लक को चोरों ने ताले तोड़कर मंदिर के अंदर ही एक पेड़ की जड़ के पास फेंक दी जबकि मुख्य शिवलिंग के पास दीवार में लगे दानपात्र का ताला भी चोरों ने तोड़ा है। दोनों गुल्लकों में से चोर सारी नकदी जो श्रद्धालुओं ने चढ़ाई थी चुरा कर ले गए। चोर संभवतः अपने साथ सरिया भी लाये थे जिसकी मदद से उन्होंने दानपात्र और गुल्लक तोड़े। 

सरिया जिससे गुल्लक तोड़ी

मंदिर के पुजारी गणेशनाथ गोस्वामी ने बताया कि पिछले एक डेढ़ माह से दानपात्र खोले नहीं गये थे। ऐसे में मंदिर से काफ़ी नकदी चोरी होने की संभावना है। हालांकि इस मामले की सूचना मंदिर की ओर से पुलिस को नहीं दी गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजस्थान :शिक्षा मंत्री की विवादित टिप्पणी, शरीर दिखाने वाले कपड़े पहन कर स्कूल में आती हैं शिक्षिकाएं, बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है, देखिए वीडियो में और क्या बोले?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024) नृसिंहपुरी (राजस्थान)। एक कार्यक्रम में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-