@नवल सारस्वत
काशीपुर । लॉकडाउन के बीच अज्ञात चोरों ने यहाँ पक्काकोट स्थित नागनाथ मंदिर की गुल्लक और दानपात्र के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी साफ कर दी।
मंदिर के पुजारी गणेशनाथ गोस्वामी ने बताया कि आज तड़के लगभग साढ़े चार बजे जब वह मंदिर की साफ सफाई के लिये उठे तो दानपात्र के ताले टूटे देखकर चौंक गये। एक गुल्लक को चोरों ने ताले तोड़कर मंदिर के अंदर ही एक पेड़ की जड़ के पास फेंक दी जबकि मुख्य शिवलिंग के पास दीवार में लगे दानपात्र का ताला भी चोरों ने तोड़ा है। दोनों गुल्लकों में से चोर सारी नकदी जो श्रद्धालुओं ने चढ़ाई थी चुरा कर ले गए। चोर संभवतः अपने साथ सरिया भी लाये थे जिसकी मदद से उन्होंने दानपात्र और गुल्लक तोड़े।
मंदिर के पुजारी गणेशनाथ गोस्वामी ने बताया कि पिछले एक डेढ़ माह से दानपात्र खोले नहीं गये थे। ऐसे में मंदिर से काफ़ी नकदी चोरी होने की संभावना है। हालांकि इस मामले की सूचना मंदिर की ओर से पुलिस को नहीं दी गई है।