@फैसल खान
मसूरी । पहाड़ों की रानी मसूरी में आज फिर मौसम का मिजाज़ बदल गया। बर्फबारी शुरू होने से सर्दी बढ़ गयी। मौसम के इस बदले मिजाज का पर्यटकों ने लुत्फ़ उठाया।
जिसके बाद सूनी पड़ी मॉल रॉड पर्यटकों से गुलज़ार हो गई,अचानक से मौसम के बदले मिजाज़ से जहां होटलों में रुके पर्यटक सड़कों पर आकर बर्फबारी के आनंद लेते नज़र आये वहीं स्थानीय दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए।
स्थानीय लोगों में भी इस बर्फ़बारी का लुत्फ लेने का क्रेज़ ज़बरदस्त नज़र आया,मौसम विभाग ने 6 जनवरी के बाद मौसम खराब होने और बर्फबारी के अंदेशा जताया था मगर अचानक से हुई इस बर्फ़बारी से पर्यटकों और स्थानीय दुकानदारों में खुशी का माहौल है। 



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal