Breaking News

काशीपुर :तीन भाजपा और एक कांग्रेस विधायक आम आदमी पार्टी में होंगे शामिल, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोले प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

काशीपुर । भाजपा के तीन विधायक एक कैबिनेट मंत्री और एक कांग्रेस का विधायक जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। आप के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के संगम बिहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने आज यहां काशीपुर में फिर एक खुलासा किया है।

आज यहाँ काशीपुर में आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आये दिनेश मोहनिया ने इस बात का खुलासा किया है। हालांकि पहले उन्होंने चार विधायक और एक कैबिनेट मंत्री के शामिल होने की बात कही थी। आज जब पत्रकारों ने उनसे आप में शामिल होने वाले दूसरे दल के नेताओं के नामों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह अभी उनके नाम तो नहीं बता सकते लेकिन इतना जरूर है कि चार विधायकों में से तीन भारतीय जनता पार्टी के और एक कांग्रेस के हैं। इसके साथ ही दिनेश मोहनिया ने साफ तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी भ्रष्ट को पार्टी में शामिल नहीं करेगी। 

आगामी चुनावों आम आदमी पार्टी का चेहरा कौन होगा इस बारे में दिनेश मोहनिया ने कहा कि जल्द ही पार्टी उस चेहरे को सामने लायेगी। वह चेहरा किसी दूसरी पार्टी से शामिल होने वाले नेता का होगा या मौजूदा पार्टी नेता। तो इस सवाल का उन्होंने गोलमोल जबाब दिया। 

इससे पूर्व दिनेश मोहनिया ने आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की आज यहां रामनगर रोड स्थित एक होटल में हो रही एक दिवसीय बैठक के बारेे में बताया कि इसमें उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की गहन समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ।

उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करते हुए पार्टी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम को यहाँ की जनता ने सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि बीस वर्षों से उत्तराखंड की बदहाली से त्रस्त जनता आप पार्टी का साथ दिया है। आम आदमी पार्टी की परिवर्तन की इस लड़ाई में एक लाख से अधिक लोग कम समय में ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 

दिनेश मोहनिया ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की सफलता हेतु बूथ स्तर तक की समीक्षा की गई । बैठक में डॉक्टर यूनुस चौधरी को आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी एडवोकेट को लीगल अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष ,जितेंद्र मलिक को पार्टी का जोइंट सेक्रेटरी घोषित किया गया ।

हरिद्वार के जिला पंचायत तथा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ,शिशुपाल रावत ,बसंत कुमार ,सारिक अफरोज ,ओपी मिश्रा शामिल है । महिला विंग प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी के उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत को सौंपी गई है।

बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं में सुनील लोहिया हरिद्वार जोनल प्रभारी, धर्मवीर अवाना ऊधमसिंहनगर प्रभारी संदीप पांचाल जितेन्द्र फुलारा हर्षित नौटियाल रविन्द्र सजवान शेखर चंद्र अजीतपाल सिंह आदि प्रमुख थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सोचो ! आखिर आरएसएस को क्या हुआ ? वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this आप मंगलसूत्र और विरासत कर की अफवाहों में उलझ गए ,और …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-