काशीपुर। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रवि ढींगरा के नेतृत्व में आज यहाँ उपजिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। बीते चार महीनों से सहकारी समिति द्वारा किसानों से खरीदे गये धान मूल्य का भुगतान न होने से आक्रोशित कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल को एक ज्ञापन सौंपा।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि ढींगरा ने कहा कि यदि पन्द्रह दिनों के भीतर सहकारी समिति ने किसानों से खरीदे गये धान के मूल्य का भुगतान नहीं किया तो कांग्रेस कमेटी किसानों के समर्थन में अनशन करने को बाध्य होगी। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal