@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। वर्ष 2021 राजनीतिक लिहाज से चुनावी साल रहने वाला है। अगले कुछ महीनों में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए चुनाव आयोग आज तारीखों की घोषणा करने वाला है। आयोग आज शाम को तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुदुच्चेरी के लिए चुनावी तारीखों की घोषणा करेगा। इन राज्यों में अप्रैल-मई में चुनाव हो सकते हैं। कोरोना के बीच हुए बिहार चुनावों के बाद एक साथ इतने राज्यों में चुनाव हो रहे हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, असम की 126 और पुदुच्चेरी की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं।
इनमें सबसे ज्यादा हाई-वोल्टेज ड्रामे वाला चुनाव पश्चिम बंगाल में रहने वाला है क्योंकि यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सत्ता को चुनौती दी है। तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को ‘बाहरी’ का तमगा दिया है, वहीं बीजेपी खुद को यहां स्थापित करने की कोशिशों के बीच लगातार ममता पर हमलावर है।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal