काशीपुर । पिटाई से घायल युवक ने उपचार के बाद अपने घर में दम तोड़ दिया। मामले में तीन लोगों के विरूद्ध कुंडा थाने में तहरीर दी गई है। वहीं आक्रोशित लोगों द्वारा कुंडा थाने में प्रदर्शन किए जाने की खबर है।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर कालोनी निवासी राजपाल पुत्र को बीती 9 जनवरी को रात में उसी के गांव के दो लड़कों तथा ग्राम केसरी गणेशपुर निवासी एक युवक ने लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। और उसे मिलापनगर की पुलिया के पास घायलावस्था में छोड़कर फरार हो गये।
राजपाल के घायलावस्था में पड़े होने की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के बाद परिजन दो दिन बाद उसे घर ले आये। बीती रात उसकी हालत बिगड़ गयी और आज तड़के उसने दम तोड़ दिया।
मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है। अभी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं युवक की मौत से लोगों में आक्रोश है। 





Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal