काशीपुर । मंडी समितियों के अध्यक्ष अगले कुछ दिनों में मनोनीत किये जाने की कवायद शुरू हो गई है। बता दें कि मंडी अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद वहाँ प्रशासक नियुक्त हैं।
इधर काशीपुर मंडी समिति अध्यक्ष पद पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने देहरादून में अपने आकाओं के साथ सेटिंग का खेल शुरु कर दिया है। चर्चा है कि नगर के एक भाजपा नेता जो कि किसान नहीं है उसके मंडी अध्यक्ष बनने की चर्चा है। इन दिनों यह भाजपा नेता मुख्यमंत्री के खासमखास बने हुए हैं। उधर इस बात की भनक लगते ही भाजपा के उन नेताओं में बेचैनी है जो भाजपा की सरकार बनते ही दायित्वधारी बनने के जुगाड़ में लगे हुए हैं।
बताया जाता है कि गैर किसान के मंडी अध्यक्ष बनने की अटकलों के चलते स्थानीय नेताओं ने देहरादून के चक्कर काटने शुरू कर दिये हैं। उधर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रवेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि मंडी का अध्यक्ष किसी किसान को ही बनाया जाना चाहिए। गैर किसान के मंडी अध्यक्ष बनने का वह विरोध करेंगे।
दरअसल जिस युवा भाजपा नेता ने मंडी अध्यक्ष का दायित्व लेने के लिए लॉबिंग की है। वह प्रदेश भाजपा के एक स्थानीय और कुमाऊं के प्रमुख दायित्वधारी के जरिए मंडी अध्यक्ष पद पर काबिज होने के प्रयास में है। हालांकि इसकी भनक स्थानीय भाजपा नेताओं को लग चुकी है और अंदर ही अंदर विरोध की तैयारी भी शुरू हो गई है। मतलब दायित्व मिलने से पहले ही रायता बिखेरने की भी तैयारी हो रही है।