हल्द्वानी । टीपी नगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह का बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ उनका निधन हो गया। कुछ दिनों पूर्व एक दुर्घटना में वह घायल हो गए।
बता दें कि 25 दिसम्बर की रात को चेकिंग के दौरान बाईक सवार दो युवकों ने टक्कर मार कर नरेश पाल सिंह को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।
नरेश पाल के निधन पर डीआईजी जगत राम जोशी, एसएसपी सुनील मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव सहित तमाम बड़े अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने शोक जताया है। नरेश पाल काशीपुर में भी रहे थे। हाल ही में नरेश पाल सिंह को टीपी नगर चौकी इंचार्ज बनाया गया था।