Breaking News

काशीपुर : दो माह पूर्व हुई हत्या के मामले में दो नामजद

@ मनोज श्रीवास्तव 

काशीपुर । युवक की नृशंस तरीके से हत्या किए जाने के एक मामले में पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरु किया है ।

प्रकरण के बाबत न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाकर ग्राम रामपुर बलभद्र, थाना भगतपुर तहसील ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद उप्र निवासी महेश पुत्र बाबूराम ने बताया कि उसके पुत्र धर्मवीर के साथ कुछ समय पूर्व पंकज शर्मा व बिट्टू शर्मा पुत्रगण बलराम निवासी पटेलनगर काशीपुर ने मारपीट की थी। इस दौरान आरोपी पुत्र को देख लेने की धमकी देकर गए थे। एक अक्टूबर को काशीपुर पुलिस ने उसे फोन कर बेटे का शव टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में बताया तथा ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना दी। कहा कि बेटे के शरीर पर खरोंच के निशान थे। कहा कि शव ट्रेन की पटरी के पास नहीं था। इसलिए पीड़ित ने दोनों पर हत्या का शक जताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर उसने एसएसपी को डाक से प्रार्थना-पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। मामला ठंडे बस्ते में जाता देख मृतक के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

घटना के लगभग 2 माह बाद प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उक्त मामले में आरोपी भाइयों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :ससंद भवन के बाहर शख्स ने खुद को आग लगाई, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती, कारण अज्ञात

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। आज ससंद भवन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-