Breaking News

काशीपुर : राष्ट्रीय गणित दिवस पर रामानुजन को याद किया, एच एस एम पब्लिक स्कूल में हुये कार्यक्रम

काशीपुर। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विख्यात गणितज्ञ रामानुजन की जयंती का आयोजन एच एस एम पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित तथा रामानुजन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
 

11वीं साइंस की छात्रा सेजल कर्दम ने रामानुजन के जीवन चरित पर प्रकाश डालते हुए बताया-  रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 में तमिलनाडु में हुआ। बचपन से ही वे प्रतिभाशाली थे इनको संख्या पद्यति में विशेष लगाव था। वे गणित के सूत्रों को लिखकर रख लेते थे। यद्यपि उस समय इन सूत्रों को तत्कालीन समाज नही समझ पाया किन्तु आज गणित के शोधछात्र उनके लिखे सूत्रों पर शोधकार्य कर रहे हैं।

भारत ही नही अपितु विश्व में इनकी लिखी गयी पुस्तकों का अध्ययन-अध्यापन किया जा रहा है। एक अन्य छात्रा वंदना गौतम ने  रामानुजन के जीवन पर आधारित गीत रचनाकर काव्यपाठ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में स्कूल के गणित शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर गणित से संबंधित अनेक गतिविधियाँ जैसे सर्वसमिका सूत्र,अपरिमेय संख्याओं को संख्या रेखा पर निरूपण आदि गतिविधियों के माध्यम से सिद्ध किया। प्राथमिक कक्षा के छात्रों ने फन मैथमेटिक्स का आनंद लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य  आशीष पंडा ने ‘रामानुजन संख्या’ के विषय में विशेष जानकारी दी। स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई दी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-