Breaking News

हल्द्वानी ब्रेकिंग : तिरंगा थामकर किया हजारों लोगों ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन

हल्द्वानी । सीएए के विरोध में आज हल्द्वानी में भारी भीड़ ने  प्रदर्शन किया। हजारों लोग हाथ में तिरंगा और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए भारी भीड़ पहुंचीं। इस दौरान लोग सीएए और एनआरसी के विरोध में नारेबाजी करने लगे।

हल्द्वानी के मीरा बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और तालियों के साथ नारेबाजी की। भीड़ पर काबू पाने के लिए भारी फोर्स तैनात रही।

इस दौरान पुलिस विभाग ने प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी करवाई। प्रदर्शन पर ड्रोन से नजर रखी गई। प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने ताज चौराहे को भी सील कर दिया है। हल्द्वानी बाजार के हर चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाई गई हैं।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ निकाली जा रही रैली को लेकर रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे बाजार व छतरी चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। विरोध को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। विभिन्न चौराहों के साथ ही महत्वपूर्ण मस्जिदों के पास भी पुलिस फोर्स तैनात थी ।

इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों में जिलाधिकारी सविन बंसल एसएसपी सुनील कुमार मीणा एस पी सिटी अमित श्रीवास्तव सी ओ दिनेश चंद डोंडियाल ममता वोहरा कोतवाल संजय कुमार अबुल कलाम पूरी स्थिति पर नजर रखे रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भीमताल :अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिरी, तीन की मौत, कुछ की हालत गंभीर, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर, 2024) कुमाऊं मंडल के भीमताल में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-