काशीपुर। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर कोतवाली के सभागार में आयोजित संगोष्ठी का कुछ पार्षदों ने ये कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि नगर कोतवाल उनका अपमान करते हैं।
पार्षदों का आरोप है कि पुलिस उनका अपमान कर रही है। पार्षद फिरोज हुसैन नौशाद हुसैन अली अंसारी मोहम्मद आरिफ डॉक्टर माजिद अफसर अली तथा शाह आलम आदि का आरोप है कि 2 दिन पूर्व कुए के आसपास की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा गैरकानूनी तरीके से किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत करने जब वह कोतवाली पहुंचे तो प्रभारी निरीक्षक ने सुनवाई करने की बजाय उनका अपमान किया। अतिक्रमण मामले में 2 दिन बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर जब आज उपरोक्त सभी पार्षदों ने बैठक में मुद्दा उठाया तो पार्षदों का आरोप है कि कोतवाल चंद्रमोहन सिंह द्वारा उनका एक बार फिर अपमान करते हुए उन्हें बैठक से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस के इस रवैया से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
एएसपी डॉ जगदीश चंद्र तहसीलदार बीसी पंत तथा कोतवाल चंद्र मोहन सिंह समेत एसएसआई विनोद जोशी आदि बैठक में मौजूद थे। बैठक में अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों के अलावा उनकी सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य तथा रोजगार से संबंधित मुद्दे खासकर छाए रहे।
बैठक में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने अपना पक्ष रखते हुए सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार का मुद्दा उठाया। वक्ताओं ने कहा कि आज जब विज्ञान के इस युग में इंसान चांद तारों पर बसने की कवायद में है। अल्पसंख्यक समाज आज भी तमाम जंजीरों में जकड़ा खुद को ठगा महसूस कर रहा है। जैन सिख पारसी ईसाई आदि अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है तो वहीं अल्पसंख्यक समाज के बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक में पुलिस के अधिकारियों ने मौजूद लोगों को कानून संबंधी जानकारी देते हुए इसके अनुपालन की बात कही और कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनका योगदान महत्वपूर्ण होगा। इस मौके पर शफीक अहमद अंसारी रिजवान एहसन जुबेर सिद्दीकी सरताज सैफी जब्बार मंसूरी जाहिद चौधरी कमर अब्बास आफताब अली अख्तर अली माहेगीर हसीन खान मोहम्मद अशरफ इलियास माहेगीर इंतजार हुसैन आदि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal