उत्तराखंड के पौड़ी जिला के नैनीडांडा ब्लॉक को विकास की गति प्रदान करने की दिशा में 1-2-3 फरवरी 2020 को नैनीडांडा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। वासुकी फाउंडेशन ने ब्लॉक के विकास की इस पहल का बीड़ा उठाया है।
नैनीडांडा महोत्सव-2020 के मुख्य संयोजक पी एन शर्मा ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक तो मिलेगी ही, साथ ही युवाओं के लिए स्वरोजगार, किसानों के लिए खेती के नए तरीके और बागवानी के महत्व को भी विशेषज्ञों की मदद से धरातल पर उतारा जायेगा।
इसके अलावा मेडिकल कैम्प, खेलकूद प्रतियोगिताएं ब्लॉक के मेधावी छात्रों का सम्मान और छात्रों को रोजगार की दिशा में गाइडेंस कैम्प भी आयोजित किये जायेंगे। पर्वतीय उत्पाद और खानपान के स्टाल भी विशेष आकर्षण रहेंगे।
पी एन शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के गरीब मेधावी छात्रों को चिह्नित कर उन्हें वर्ष भर की पढ़ाई का खर्च वासुकी फाउंडेशन वहन करेगा। इसके अतिरिक्त गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिये आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी। पूरे ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर वर्षभर स्वास्थ्य-शिक्षा-रोजगार जैसे मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।