काशीपुर । नगर के पार्क अब नये आकर्षक रूप में नजर आयेंगे। जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी के प्रयासों से काशीपुर के पार्कों का स्वरूप बदलने जा रहा है।
इस बाबत मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने शब्द दूत को बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रम में काशीपुर के पार्कों के सौन्दर्यीकरण की योजना शुरू की जा रही है। जिसमें पहले चरण में पंत पार्क व शहीद पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार की जा चुकी है।जल्द ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी और कार्य शुरू किया जायेगा।
दोनों पार्को के सौन्दर्यीकरण पर लगभग चालीस लाख रुपये के व्यय का प्रारंभिक अनुमान है। उन्होंने कहा कि नगर के अन्य पार्कों को भी इसी प्रकार सौन्दर्यीकरण योजना में लाये जाने की योजना है।