काशीपुर । भोजन माताओं ने अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर आज यहाँ प्रदर्शन किया। पंत पार्क पर इकट्ठा होकर प्रगतिशील भोजन माता संगठन के तले शामिल भोजन माताओं ने एक रैली निकाली और तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार के माध्यम से शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा।
एक सभा में भोजन माताओं ने कहा कि उनसे भोजन बनवाने के अलावा अन्य कार्य भी कराये जा रहे हैं जबकि उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से भी कम मात्र दो हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। उनसे स्कूलों की साफ सफाई व कुछ शिक्षक व्यक्तिगत कार्य भी कराते हैं। खाना बनाने के अन्य कार्य न करने पर उन्हें निकालने की धमकी दी जाती है। भोजनमाताओं का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
संगठन की महामंत्री रजनी जोशी ने कहा कि भोजनमाताओं का न्यूनतम वेतन लागू किया जाये। उन्हें स्थायी रोजगार मिले। स्कूलों में उनके उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। किसी भी स्थिति में भोजनमाताओं को स्कूलों से न निकाला जाये। प्रसूति अवकाश दिया जाय तथा वेतन व बोनस समय पर दिया जाय।