देहरादून। बदरीनाथ मंदिर और उसके परिसर में स्थित समस्त मंदिर जहां पूजा के लिए पट्टी, तल्ला, पेन खंडा में श्री लक्ष्मी मंदिर, गरुड़ मूर्तित, हनुमान जी, घंटाकरण व अन्य छोटी मूर्तियां। बदरीनाथ का शंकराचार्य मंदिर, आदि केदारेश्वर मंदिर, बल्लभाचार्य मंदिर, तप्त कुंड, ब्रहम कपाल, बरानेत की शिला, परिक्रमा परिसर, माता मूरी मंदिर, पांडुकेश्वर में योग बदरी मंदिर, सुब्बाइन में भविष्य बदरी, जोशीमठ के नरसिंह मंदिर, वासुदेव मंदिर, दुर्गामंदिर, राज व राजेश्वरी मंदिर, ज्योतेश्वर में महादेव मंदिर, बख्ता वत्सल मंदिर, विष्णु प्रयाग में नारायण मंदिर, चेन में सीता देवी मंदिर, अभिमठ में वृद्धा बदरी मंदिर, उर्गाम में ध्यान बदरी मंदिर, दारमी में नरसिंह मंदिर, नंदप्रयाग में लक्ष्मी नारायण मंदिर, कुलसारी में लक्ष्मी नारायण मंदिर, द्वारहाट अल्मोड़ा में लक्ष्मी नारायण मंदिर, गुड़सिर अल्मोड़ा में लक्ष्मी नारायण मंदिर, बदरीनाथ पुरी में पंचशीला व पंच धारा, बदरीनाथ मंदिर धर्मशाीला सहित परिक्रमा, वसुधारा झरना के नीचे धर्मशिला व वसुधारा, श्री केदारनाथ मंदिर व संबंधित अधीनस्थ श्राइन व लघु मंदिर, उड़क कुंड, गुप्तकाशी मे विश्वनाथ जी मंदिर, विश्वनाथ जी मंदिर की सीमा पर लघु मंदिर, ऊखीमठ के उषा मंदिर व बाराही मंदिर, मदमहेश्वर मंदिर, कालीमठ में महाकाली मंदिर व महासरस्वती मंदिर, त्रिजुगी नारायण में नारायण मंदिर व उसकी सीमा के लघु मंदिर, गौरीकुंड में गौरी माई मंदिर, तुंगनाथ व मक्कू में तुंगनाथ मंदिर, काली शिला में काली शिला मंदिर, यमुन जी मंदिर, शनि देव मंदिर, कुंडा शिला, व छोटे मंदिर, यमुनोत्री श्राइन समेत ग्राम खिरसाली में शनि महाराज मंदिर, गंगोत्री में मां गंगा मंदिर, गंगोत्री श्राइन के अधीन गौमुख उद्गम स्थल, टिहरी गढ़वाल में चंद्रबदनी मंदिर, देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर, मुखेम रमोली नागराजा मंदिर, चौरास श्रीनगर श्री राज राजेश्वरी मंदिर को श्राइन बोर्ड में शामिल किया गया।
Check Also
भीमताल :अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिरी, तीन की मौत, कुछ की हालत गंभीर, देखिए वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर, 2024) कुमाऊं मंडल के भीमताल में …