@शब्द दूत ब्यूरो (14 दिसंबर 2025)
काशीपुर। नगर निगम काशीपुर द्वारा चलाए जा रहे व्यापक स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर 40 में उस समय हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला, जब सफाई कार्य के दौरान नालियों पर रखी गई लगभग बीस फीट लंबी भारी स्लैब को हटाया गया। स्लैब हटाते ही उसके नीचे अवैध रूप से डाले गए सीवर पाइप सामने आ गए, जिससे नालियां पूरी तरह चोक पाई गईं। घरों और दुकानों के सामने बनी नालियों की यह स्थिति लंबे समय से गंदगी और जलभराव की बड़ी वजह बनी हुई थी।
नगर निगम के सफाई निरीक्षक डॉ. मनोज बिष्ट ने बताया कि यह अभियान महापौर दीपक बाली के सख्त निर्देशों के अनुपालन में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महापौर के स्पष्ट आदेश हैं कि नगर की सफाई व्यवस्था किसी भी कीमत पर दुरुस्त और चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इसी क्रम में आज सुबह से उनकी टीम ने वार्ड नंबर 40 में सफाई अभियान शुरू किया।
सफाई के दौरान जब नालियों की गहराई से सफाई की गई तो यह सामने आया कि कई स्थानों पर लोगों द्वारा नालियों को पूरी तरह ढकने के लिए भारी स्लैब डाल दी गई हैं, जिसके नीचे सीवर पाइप निकाल दिए गए हैं। इससे न केवल नालियों की नियमित सफाई में बाधा आ रही थी, बल्कि गंदगी जमा होने से आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था।
डॉ. मनोज बिष्ट ने मौके पर मौजूद लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नालियों पर इस तरह की भारी स्लैब डालना नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्लैब के स्थान पर लोहे के जाल लगाए जाएं, ताकि नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को नालियों की सफाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो और पानी का बहाव सुचारू बना रहे।
नगर निगम टीम ने अभियान के दौरान नालियों की गहराई से सफाई की और स्लैब हटाकर अवरोधों को दूर किया। निगम प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी ऐसे स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और नियमों का पालन कर नगर को साफ और स्वस्थ बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
