@शब्द दूत ब्यूरो (28 नवंबर 2025)
देहरादून। काशीपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक दशानन के संपादक श्री अनिरुद्ध निझावन के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री निझावन का जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
इस मौके पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध निझावन ने निष्पक्ष और सार्थक पत्रकारिता के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया। तिवारी ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
वरिष्ठ पत्रकार निझावन के निधन से काशीपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
