Breaking News

ऑपरेशन कालनेमि में दून पुलिस की बड़ी सफलता: फर्जी पहचान के साथ रह रहा बांग्लादेशी नागरिक प्रेमिका समेत गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (21 नवंबर 2025)

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में फर्जी पहचान बनाकर अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक और उसकी सहयोगी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के सहारे देहरादून में पति–पत्नी बनकर रह रहे थे।

पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक ममून हसन, भारत में सचिन चौहान के नाम से आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित कई पहचान पत्रों के जरिए रह रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त देहरादून के एक क्लब में इसी फर्जी पहचान के आधार पर बाउंसर का काम करता था।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, टूरिस्ट वीजा पर आया था भारत
अभियुक्त ममून की दोस्ती देहरादून की त्यूनी निवासी रीना चौहान से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद वह 2019, 2020 और 2021 में तीन बार टूरिस्ट वीजा पर भारत आया। इसी दौरान दोनों साथ रहने लगे और 2022 में महिला को अवैध तरीके से सीमा पार कराकर बांग्लादेश ले गया, जहां दोनों ने निकाह किया। कुछ समय बाद दोनों फिर अवैध रूप से भारत लौट आए।

रीना चौहान ने अपने कुछ परिचितों की मदद से ममून के लिए अपने पूर्व पति सचिन चौहान के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए। इन्हीं कागजातों के आधार पर दोनों देहरादून में किराए के मकान में पति–पत्नी के रूप में रह रहे थे।

नेहरू कॉलोनी पुलिस और एलआईयू द्वारा संयुक्त कार्रवाई में दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी पहचान पत्र, दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं। फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करने वाले अन्य लोगों की तलाश जारी है।

अब तक 16 बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई
ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस अब तक बड़ी कार्रवाई कर चुकी है।09 बांग्लादेशी नागरिकों को किया जा चुका है डिपोर्ट, 07 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम  ममून हसन पुत्र मोहम्मद अली यासीन, मूल निवासी—मेहरपुर, बांग्लादेश की फर्जी पहचान सचिन चौहान, निवासी—ब्राह्मणवाला, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून तथा रीना चौहान, पुत्री विश्वजीत सिंह, निवासी—ट्यूटार, बिरनाद, त्यूनी, देहरादून हैं।

पुलिस ने दोनों को धारा 420, 467, 468, 471, 120B आईपीसी, पासपोर्ट अधिनियम तथा विदेशी अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार किया है।

दून पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान और अधिक सख्ती से जारी रहेगा।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-